18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिपलाद बांध की नहरों से रिसाव, खेत में भरा पानी

पिपलाद बांध की मुख्य नहर से रिसाव होने की वजह से आंवलीकलां और मेहंदियाखेड़ी की कई बीद्या जमीन जलमग्न हो गई। पानी निकलने की जगह नहीं होने की वजह से फसलों के खराब होने की आशंका है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Nov 02, 2015

पिपलाद बांध की मुख्य नहर से रिसाव होने की वजह से आंवलीकलां और मेहंदियाखेड़ी की कई बीद्या जमीन जलमग्न हो गई। पानी निकलने की जगह नहीं होने की वजह से फसलों के खराब होने की आशंका है।


मेहंदियाखेड़ी निवासी ग्रामीण गिरधारी लाल की सात बीद्या सरसो, हरिबख्श की 5 बीद्या धनिया, रामप्रसाद की 4 बीद्या, गरनावद के गिरधारी लाल की 7 बीद्या धनिया के खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए है।


आंवलीकलां निवासी शेषराम आंजना, व सत्यनारायण आंजना ने बताया कि कच्ची नहर में कई खामियां थी, जिसको दुरुस्त करने के लिए नहरों के निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों कहा था, लेकिन मरम्मत नहीं की। इससे नहर के पानी का रिसाव होकर खेतों में पहुंच गया। सूचना के बाद सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राकेश शर्मा ने जेसीबी बुलाकर मरम्मत कराई।

ये भी पढ़ें

image