
रोका तो पांच लोगों को पिटबुल से कटवाया... वैशाली नगर के नेमीसागर कॉलोनी की घटना
वैशाली नगर की नेमीसागर कॉलोनी में गुरुवार रात को एक कुत्ते को सड़क पर मल कराने से रोकना एक महिला को भारी पड़ गया। कुत्ते के मालिक ने पालतू पिटबुल नस्ल के कुत्ते से महिला ओम कंवर को कटवा दिया। महिला को बचाने के आए चार लोगों को पिटबुल ने हमला कर घायल कर दिया।
पार्षद की शिकायत पर पहुंची पुलिस
पार्षद राखी राठौड़ की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया और सभी घायलों का मेडिकल कराने के लिए कांवटिया अस्पताल लेकर गई। वहां से ओम कंवर और देवेंद्र सिंह को एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। पिटबुल के हमले में शंभू सिंह, महावीर सिंह और श्याम बर्मन घायल हो गए। घायलों ने बताया कि पिटबुल डॉग उनके पड़ोसी याशील चौधरी का है और उनका बेटा मल कराने के लिए सड़क पर घुमा रहा था।
निगम नहीं करता पंजीयन, फिर भी पाल रहे पिटबुल
पिटबुल नस्ल के कुत्ते पालने पर कई राज्यों में प्रतिबंध है। राजस्थान में भी इसका पंजीयन नगर निगम नहीं करता है। इसके बाद भी शहर में कई लोग पिटबुल को पाल रहे हैं। पिछले कुछ वर्ष में पिटबुल ने बच्चों सहित कई लोगों को काटा है।
राजधानी के कुछ मामले
मई, 2022: झालाना डूंगरी स्थित शिव कॉलोनी निवासी पूरनचंद सात वर्षीय बेटी के साथ पार्क में गए थे। एक युवक वहां पिटबुल डॉग को टहलाने लाया। इसी दौरान पिटबुल ने मासूम पर हमला कर दिया
जुलाई 2021: अजमेर रोड स्थित टैगोर नगर में 11 साल के विशाल पर पिटबुल ने हमला कर दिया। बच्चे के शरीर पर 20 टांके आए। कुत्ते ने सिर के हिस्से तक को अलग कर दिया था।
पुलिस का टालमटोल रवैया... बोली, जानकारी नहीं
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसआई सुनील सिंह ने कहा कि घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। वे तो घायलों का मेडिकल करवाने आए हैं। आप एसएचओ से बात कर लो। कुत्ता किसका है... इसका पता नहीं है। वहीं, एसएचओ ईश्वर पारीक से घटना के बारे में पूछा तो बोले कि सुनील सिंह से बात कर लो। वो मौके पर गए हैं।
Published on:
29 Dec 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
