25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

13 जनवरी तक जरूरी काम हो तो ही घर से निकले, 70 से अधिक VVIP Movement जयपुर में, फंस सकते हैं जाम में

जयपुर में मंगलवार को लगा रहा जाम, वीवीआइपी मूवमेंट के बाद ट्रैफिक नियंत्रित करने में पुलिस के हाथ-पांव फूले

Google source verification

जयपुर। राजधानी में पीठासीन सम्मेलन में आने वाले 70 से अधिक वीवीआइपी के मूवमेंट के चलते 13 जनवरी तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अनियंत्रित रह सकती। ट्रैफिक पुलिस के पास वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान आम ट्रैफिक को निकालने का खास प्लान नहीं होने के कारण मंगलवार को दिनभर शहर के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक रेंग-रेंगकर चलता रहा। मंगलवार शाम को तो शहर की कई सड़कों पर एक साथ जाम लग गया। इसके चलते देर शाम तक यातायात नियंत्रित करने के दौरान पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

गौरतलब है कि 12 जनवरी तक पीठासीन सम्मेलन है। जबकि 13 जनवरी को वीवीआइपी के शहर में भ्रमण करने की आशंका है। कुछ वीवीआइपी के मूवमेंट के दौरान शहर में आमजन के लिए यातायात अवरुद्ध किया जा सकता है।

विधानसभा और इन होटल के आस-पास से जाने से बचें
आमजन 13 जनवरी तक विधानसभा में सम्मेलन का आयोजन है। जबिक जेएलएन मार्ग स्थित होटल मैरियट, क्लार्क आमेर व जयमहल पैलेस में वीवीआइपी ठहरेंगे। इस दौरान जेएलएन मार्ग पर जवाहर सर्कल से जेडीए चौराहा, जेडीए चौराहा से अंबेडकर सर्कल, अजमेर पुलिया से सिविल लाइंस, बाईस गोदाम, अंबेडकर सर्कल से विधानसभा तक वीवीआइपी का मूवमेंट अधिक रहेगा। इसके चलते इन मार्ग पर जरूरी काम हो तो ही आए जाएं।

यहां रहेगा जाम
अजमेर पुलिया और जेएलएन मार्ग स्थित दो होटल में वीवीआइपी के ठहरे हुए हैं। पुलिस वीवीआइपी के होटल से विधानसभा या अन्य किसी स्थान पर जाने के दौरान आम ट्रैफिक रोक सकती है।