scriptPitru Paksha 2021 : इस बार 16 दिन का श्राद्ध पक्ष, एक दिन कोई श्राद्ध नहीं | PITRU PAKSHA 2021 ASHWIN KRISHN PRATIPADA | Patrika News
जयपुर

Pitru Paksha 2021 : इस बार 16 दिन का श्राद्ध पक्ष, एक दिन कोई श्राद्ध नहीं

आश्विन कृष्ण प्रतिपदा (Ashwin Krishna Pratipada) पर 21 सितंबर से श्राद्ध पक्ष (Pitru Paksha 2021) शुरू होगा, जो आश्विन कृष्ण अमावस्या पर 6 अक्टूबर तक रहेगा। इस बार दो द्वितीया होने से श्राद्ध पक्ष 16 दिन का होगा, हालांकि इस बीच 27 सितंबर को कोई श्राद्ध नहीं निकाला जाएगा। 26 सितंबर और 27 सितंबर को अपराह्न व्यापिनी षष्ठी तिथि बन रही है, जब श्राद्ध की तिथि दो दिन समान रूप से अपराह्न व्यापिनी हो तो धर्मशास्त्र का निर्णय है कि पहले दिन ही उस तिथि का श्राद्ध करना चाहिए।

जयपुरSep 18, 2021 / 10:11 pm

Girraj Sharma

इस बार 16 दिन का श्राद्ध पक्ष, एक दिन कोई श्राद्ध नहीं

इस बार 16 दिन का श्राद्ध पक्ष, एक दिन कोई श्राद्ध नहीं

इस बार 16 दिन का श्राद्ध पक्ष, एक दिन कोई श्राद्ध नहीं

— श्राद्ध पक्ष 21 सितंबर से शुरू, पूर्णिमा का श्राद्ध 20 सितंबर को

जयपुर। आश्विन कृष्ण प्रतिपदा (Ashwin Krishna Pratipada) पर 21 सितंबर से श्राद्ध पक्ष (Pitru Paksha 2021) शुरू होगा, जो आश्विन कृष्ण अमावस्या पर 6 अक्टूबर तक रहेगा। इस बार दो द्वितीया होने से श्राद्ध पक्ष 16 दिन का होगा, हालांकि इस बीच 27 सितंबर को कोई श्राद्ध नहीं निकाला जाएगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि 26 सितंबर और 27 सितंबर को अपराह्न व्यापिनी षष्ठी तिथि बन रही है, जब श्राद्ध की तिथि दो दिन समान रूप से अपराह्न व्यापिनी हो तो धर्मशास्त्र का निर्णय है कि पहले दिन ही उस तिथि का श्राद्ध करना चाहिए। उस दिन सायंकाल में वह तिथि विद्यमान रहती है और पितृ सायंकाल व्यापनी तिथि में निवास करते हैं। इसलिए 26 सितंबर को षष्ठी का श्राद्ध अधिक शास्त्रसम्मत होगा।
कब किसका श्राद्ध
20 सितम्बर — पूर्णिमा का श्राद्ध
21 सितम्बर – पितृपक्ष व महालय श्राद्ध प्रारम्भ, प्रतिपदा का श्राद्ध
22 सितम्बर – द्वितीया का श्राद्ध
23 सितम्बर – तृतीया का श्राद्ध
24 सितम्बर — चतुर्थी व भरणी का श्राद्ध
25 सितम्बर – पंचमी का श्राद्ध
26 सितम्बर – षष्ठी व कृतिका का श्राद्ध
27 सितम्बर – कोई श्राद्ध नहीं
28 सितम्बर – सप्तमी का श्राद्ध
29 सितम्बर – अष्टमी का श्राद्ध
30 सितम्बर – नवमी का श्राद्ध, सौभाग्वती श्राद्ध
01 अक्टूबर – दशमी का श्राद्ध
02 अक्टूबर – एकादशी का श्राद्ध
03 अक्टूबर – द्वादशी व मघा का श्राद्ध
04 अक्टूबर – त्रयोदशी का श्राद्ध
05 अक्टूबर – चतुर्दशी का श्राद्ध
06 अक्टूबर – सर्वपितृ श्राद्ध

Home / Jaipur / Pitru Paksha 2021 : इस बार 16 दिन का श्राद्ध पक्ष, एक दिन कोई श्राद्ध नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो