18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के पीयूष पंवार इंडियन आइडल 14 टॉप 6 में, जीत के बेहद करीब, इस दिन आएगा रिजल्ट

Piyush Panwar : राजस्थान के पीयूष पंवार इंडियन आइडल 14 के टॉप 6 फाइनालिस्ट में पहुंच चुके हैं। राजस्थान का नाम रौशन करने वाले पीयूष पंवार जीत के बेहद करीब हैं। अब 3 मार्च को ग्रैंड फिनाले है, जिसमें जीत का फैसला आना है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 01, 2024

piyush_panwar_top_6_finalist_indian_idol_14.jpg

Piyush Panwar : राजस्थान के पीयूष पंवार इंडियन आइडल 14 के टॉप 6 फाइनालिस्ट में पहुंच चुके हैं। राजस्थान का नाम रोशन करने वाले पीयूष पंवार जीत के बेहद करीब हैं। अब 3 मार्च को ग्रैंड फिनाले है, जिसमें जीत का फैसला आना है।

rajasthan_university_student_piyush_panwar.jpg

पीयूष पंवार राजस्थान के बालोतरा जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

piyush_panwar_singer.jpg

Indian Idol 14 Top 6 Finalist में चयन होने के बाद वे जीत के बेहद करीब हैं।

piyush_panwar_indian_idol.jpg

बताते चले कि सदाबहार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पीयूष पंवार के आवाज की तुलना रफ़ी साहब से की है।

piyush_panwar_biography.jpg

Indian Idol 14 Top 6 Finalist में राजस्थान के पीयूष पंवार के साथ फ़रीदाबाद से आद्या मिश्रा, कोलकाता से अनन्या पाल, कोलकाता से शुभदीप दास चौधरी, बैंगलोर से अंजना पद्मनाभन, कानपुर से वैभव गुप्ता भी शामिल हैं।

balotra_piyush_panwar.jpg

सोनू निगम इंडियन आइडल 2023 के रिजल्ट की घोषणा करने वाले हैं। पीयूष पंवार के फैंन्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

piyush_panwar_show.jpg

बता दें कि सोशल मीडिया पर पीयूष पंवार के फैंन्स उन्हें काफी पसंद करते हैं। कई कलाकार उनके गायन के दीवाने हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़