
Piyush Panwar : राजस्थान के पीयूष पंवार इंडियन आइडल 14 के टॉप 6 फाइनालिस्ट में पहुंच चुके हैं। राजस्थान का नाम रोशन करने वाले पीयूष पंवार जीत के बेहद करीब हैं। अब 3 मार्च को ग्रैंड फिनाले है, जिसमें जीत का फैसला आना है।

पीयूष पंवार राजस्थान के बालोतरा जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

Indian Idol 14 Top 6 Finalist में चयन होने के बाद वे जीत के बेहद करीब हैं।

बताते चले कि सदाबहार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पीयूष पंवार के आवाज की तुलना रफ़ी साहब से की है।

Indian Idol 14 Top 6 Finalist में राजस्थान के पीयूष पंवार के साथ फ़रीदाबाद से आद्या मिश्रा, कोलकाता से अनन्या पाल, कोलकाता से शुभदीप दास चौधरी, बैंगलोर से अंजना पद्मनाभन, कानपुर से वैभव गुप्ता भी शामिल हैं।

सोनू निगम इंडियन आइडल 2023 के रिजल्ट की घोषणा करने वाले हैं। पीयूष पंवार के फैंन्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर पीयूष पंवार के फैंन्स उन्हें काफी पसंद करते हैं। कई कलाकार उनके गायन के दीवाने हैं।