
ऐसी भी क्या मजबूरी जो इनके बचपन के साथ किया जा रहा है खिलवाड।

ऐसा ही कुछ वाक्या प्रताप नगर सेक्टर 8 और जवार नगर सेक्टर 2 में देखा जा सकता है, जहां बालकॉनी और मकानों से निकलते खंभे प्रशासन की लापरवाही को साफ—साफ दर्शाते हैं।

अतिक्रमण हो या बिजली विभाग की लापरवाही लेकिन अपनी जान अनमोल है, इसकी अनदेखी करना गलत।

बारिश के मौसम में कहीं काल का ग्रास न बन जाए कोई अनजान।

मौत सिर्फ एक कदम ही दूर, आखिर ये कैसी लापरवाही।