ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जाएंगे 10 लाख पौधे
15 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा सघन पौधरोपण अभियान
जयपुर। जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हरित राजस्थान का सपना साकार करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सघन पौधारोपण अभियान का आगाज किया जाएगा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने बताया कि 15 जुलाई से 15 अगस्त तक जिले के सभी गांवों में सभी विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 10 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पौधों की व्यवस्था के लिए वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, नरेगा की ओर से लगाई गई नर्सरीज, पंचायती राज संस्थाएं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग लिया जाएगा।