
स्वयंसिद्धा परिसर में किया पौधरोपण
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने बुधवार को जामडोली में स्वयंसिद्धा परिसर में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर विधायक रफीक खान और स्थानीय पार्षद पुष्पेंद्र मीणा भी उपस्थित थे।
शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डॉ. समित शर्मा ने बताया कि मानसून आने से पहले विभाग के तहत संचालित होने वाली विभिन्न संस्थाओं के परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है। जिसके तहत यह पौधरोपण किया गया था। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों ने भी कई प्रकार ५० छायादार पौधे लगाए। मानसून के दौरान इस परिसर में करीब 200 पौधे लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि फलदार पेड़ों का उपयोग संस्थाओं के आवासी करते हैं। इस दौरान राज्यमंत्री ने एक ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। उन्होंने अपनाघर आश्रम का भी अवलोकन किया।
एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स की ओर से बुधवार को कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1206 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। आदर्श नगर विधायक रफीक खान, फोर्टी व अग्रवाल शिक्षा समिति के सहयोग से आगरा रोड स्थित अग्रवाल काॅलेज के सभागार में शिविर लगाया गया।
Published on:
23 Jun 2021 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
