27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्थानीय प्रजातियों के अनुरूप पौधरोपण को दिया जाए बढ़ावा: विश्नोई

वन और पर्यावरण मंत्री ने श्रीगंगानगर में ली अधिकारियों की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 20, 2021

स्थानीय प्रजातियों के अनुरूप पौधरोपण को दिया जाए बढ़ावा: विश्नोई

स्थानीय प्रजातियों के अनुरूप पौधरोपण को दिया जाए बढ़ावा: विश्नोई


आमजन में वितरित किए घर.घर औषधि योजना के औषधीय पौधे

जयपुर। वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा है कि वन विभाग के अधिकारी परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में स्थानीय प्रजातियों के पौधारोपण को बढ़ावा देते हुए पूर्व में लगाए गए पौधों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के प्रयास करें। वे सोमवार सुबह श्रीगंगानगर में आयोजित विभागीय बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले की नर्सरियों का निरीक्षण करते हुए घर-घर औषधि योजना के तहत तैयार किए जा रहे औषधीय पौधों को देखा। औषधीय पौधों के साथ.साथ उन्होंने उप वन संरक्षक आशुतोष ओझा से विभागीय पौधरोपण की जानकारी भी प्राप्त की। इसके बाद वन मंत्री ने घर-घर औषधि योजना के औषधीय पौधे आमजन में वितरित किए। उन्होंने आमजन से अपने-अपने घरों में तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा और गिलोय के पौधे लगाकर इनका संरक्षण और संवर्धन करते हुए वैद्य की सलाह से इनके उपयोग का आह्वान किया। इसके बाद वन मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय बैठक आयोजित हुई। इसमें मंत्री बिश्नोई ने घर-घर औषधि योजना के पहले चरण की अभी तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए दूसरे चरण की तैयारी के बारे में जानकारी ली। वन्यजीवों के शिकार प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए वन मंत्री ने पूर्व में किए गए पौधरोपण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी और रेंजर सहित अन्य मौजूद रहे।