
घमूड़वाली थाना क्षेत्र गांव मांझूवास में हुए झगड़े में एक जना घायल हो गया। उसे गंभीर चोटें आई है। इस संबंध में उपचाराधीन मांझूवास गांव निवासी भादरराम पुत्र भींयाराम कुम्हार ने पर्चा बयान दिया कि रविवार सुबह उसके पड़ौस में रहने वाले रायसाहब पुत्र इ्रमीलाल जाट ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसके घर के आगे बना चबूतरा तोड़ दिया, इस बात को लेकर जब उसने ओलमा दिया तो रायसाहब ने तैश में आकर उस पर हमला कर दिया। वह लुहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आसपास पड़ोसियों और परिजनों की मदद से उसे राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घमूड़वाली पुलिस ने आरोपी रायसाहब के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
