24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजाया ढोल, छिड़का केसर, ली वन सुरक्षा की शपथ

सुरक्षा सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी लगाए वन सुरक्षा के नारे

less than 1 minute read
Google source verification

image

DeenDayal Sharma

Nov 24, 2015

आसपुर रेंज के साबला वनक्षेत्रों की सुरक्षा के लिए सोमवार को भुडन का वेला गांव में कमला मीणा की अध्यक्षता में लोडावल सरपंच पिंगला देवी मीणा ने वनक्षेत्र के सुरक्षा सदस्यों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सुरक्षा सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने ढोल-ढमाकों के बीच वन सुरक्षा बचाव के नारे लगाते हुए वनक्षेत्र में केसर का छिड़काव किया। छिड़काव करने के बाद रेंजर वीरेन्द्र कुमार जोशी के निर्देशन में सुरक्षा सदस्यों सहित अन्य ग्रामीणों ने वन सुरक्षा व पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। केसर छिड़काव के अवसर पर सहायक वनपाल जगत सिंह, शंभूसिंह, गांगली व रामुडी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
पुनाली. उधर वन सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रबंध समिति व वन सुरक्षा वाडा हथाई की बैठक सोमवार को प्रेमनाथ पाटीदार की अध्यक्षता, पूर्व उपप्रधान कुबेर ननोमा के विशिष्ट अतिथ्य व सहायक वन संरक्षक (सागवाड़ा) सज्जन ंिसंह राठौड़ के सान्निध्य में हुई। राठौड़ ने वनों की सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान वनपाल लाल सिंह चौहान, वन रक्षक मुकेश दवे, प्रियंका झाला व चंद्रवीर सिंह आदि उपस्थित थे।