संयोजक मीठी मीना ने बताया कि प्रतियोगिता में बुधवार को एवीपी बनाम विनायक कोचिंग, टेक्नो बे्रन बनाम न्यू विनायक महाविद्यालय, एवीपी बनाम एमडी महाविद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय बनाम कन्या महाविद्यालय, टेक्नो ब्रेन बनाम संस्कृत महाविद्यालय व कल्लावास बनाम विनायक कोचिंंग की टीमों के बीच मुकाबले होंगे।