21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HOLI : होली पर मिलेगा भरपूर पानी, होगी विशेष जलापूर्ति

शहर में आज धुलंडी के अवसर पर अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति होगी। जलदाय विभाग की ओर से यह विशेष जलापूर्ति दोपहर एक से दो बजे तक एक घंटे के लिए होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
HOLI : होली पर मिलेगा भरपूर पानी, होगी विशेष जलापूर्ति

HOLI : होली पर मिलेगा भरपूर पानी, होगी विशेष जलापूर्ति

शहर में आज धुलंडी के अवसर पर अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति होगी। जलदाय विभाग की ओर से यह विशेष जलापूर्ति दोपहर एक से दो बजे तक एक घंटे के लिए होगी। सुबह और शाम के समय की जलापूर्ति अन्य दिनों की तरह यथावत रहेगी। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.सी. मीना ने बताया कि विभाग ने शहर में धुलंडी के अवसर पर दोपहर में विशेष जलापूर्ति की जाएगी। यह जलापूर्ति दोपहर 1 से 2 बजे तक एक घण्टे के लिए होगी। मीना ने बताया कि धुलंडी के दिन सुबह से लेकर दोपहर तक लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं। धूलण्डी के दिन अक्सर पानी की अधिक आवश्यकता रहती है।

यह भी पढ़ें : गुलाबीनगर में धुलंडी का धमाल

नियमित आपूर्ति में कोई बदलाव नहीं

जयपुर शहर में जलापूर्ति व्यवस्था देख रहे जलदाय विभाग के अभियंताओं ने बताया कि धुलंडी के दिन दोपहर में एक घंटे विशेष जलापूर्ति की व्यवस्था कर ली है। इसके कारण नियमित आपूर्ति में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : होली के रंग में रंगा शहर, मस्तानों की टोलियों ने सड़कों पर मचाया धमाल

एक घंटे सिर्फ पाइप लाइन से होगी सप्लाई

होली पर सामान्य सप्लाई पहले ही तरह ही पाइप लाइन और टैंकर से होगी। लेकिन, दोपहर में जो एक घंटा पानी सप्लाई होगी, वह केवल पाइप लाइन के जरिए ही होगी। टैंकर के जरिए सप्लाई नहीं होगा। पानी की सप्लाई के लिए वर्तमान में जो कर्मचारी-अधिकारी जहां लगे है। वहीं अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। अलग से कोई ड्यूटी नहीं लगी है।