9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में सस्ते घर का सपना होगा पूरा, इस योजना में JDA से मिलेगा प्लॉट; अगले माह से शुरू होंगे आवेदन

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) सस्ते दरों पर भूखंड उपलब्ध कराने के लिए 'त्रिवेणी' योजना के तहत तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
JDA Jaipur

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) सस्ते दरों पर भूखंड उपलब्ध कराने के लिए 'त्रिवेणी' योजना के तहत तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। इन योजनाओं को गंगा विहार (बस्सी), यमुना विहार (चाकसू) और सरस्वती विहार (दौलतपुरा) नाम दिया गया है।

बताया जा रहा है कि JDA ने इन योजनाओं को राजस्थान दिवस (30 मार्च) पर लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन दो परियोजनाओं का रेरा रजिस्ट्रेशन लंबित होने के कारण इसे टाल दिया गया। अब अप्रैल में इन योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

तीनों योजनाओं की खासियतें

जानकारी के मुताबिक इस योजना में कुल 777 भूखंड हैं। ये तीनों योजनाएं चाकसू, दौलतपुरा और बस्सी के इलाके में लाई जा रही है। 777 भूखंडों की इन योजनाओं में 11 से 15500 रुपए आरक्षित दर रखी गई है, जो अलग-अलग श्रेणी के लिए 50 से 110% प्रतिवर्गमीटर के दर से आवंटन किया जाएगा।

JDA से सस्ता घर पाने का अवसर

बताते चलें कि JDA द्वारा दी जा रही ये आवासीय योजनाएं उन लोगों के लिए शानदार अवसर हैं जो सस्ते दरों पर भूखंड खरीदना चाहते हैं। इसके लिए अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है, इसलिए समय रहते आवेदन करें।

यह भी पढ़ें : राजस्थान क्रिकेट में मचा घमासान! RCA की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल खत्म, नई टीम में उड़ सकते हैं कई विकेट

यहां ये आवासीय योजनाएं

गंगा विहार: ग्राम बस्सी में इसे विकसित किया जा रहा है।
आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर)-14000 रुपए
भूखंडों की स्थिति
45 वर्ग मीटर तक- 131
46 से 75 वर्ग मीटर तक-36
76 से 120 वर्ग मीटर तक-65

यमुना विहार: चाकसू के काठावाला में विकसित होगी।
आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर)-15500 रुपए
भूखंडों की स्थिति
45 वर्ग मीटर तक- 43
46 से 75 वर्ग मीटर तक-66
76 से 120 वर्ग मीटर तक-74
121 से 220 वर्ग मीटर तक-11
221 वर्ग मीटर से अधिक-38

सरस्वती विहार: दौलतपुरा के ग्राम डाबरी में विकसित होगी।
आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर)-11000 रुपए
भूखंडों की स्थिति
45 वर्ग मीटर तक- 95
46 से 75 वर्ग मीटर तक-74
76 से 120 वर्ग मीटर तक-66
121 से 220 वर्ग मीटर तक-48
221 वर्ग मीटर से अधिक-30