प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति ने राजस्थान की संस्कृति , राजस्थान की विरासत, राजस्थान के गौरव को खतरे में डाल दिया है। जैसे हालात राजस्थान में पहले कभी नहीं बने, वो पिछले पांच साल में हमने देखे हैं। किसने सोचा था कि राजस्थान में कभी रामनवमी की शोभायात्रा और कांवड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लग सकता है। लेकिन, ये पाप कांग्रेस सरकार ने किया है। क्या ऐसी कांग्रेस सरकार को राजस्थान में रहने देना चाहिए? क्या कांग्रेस को राजस्थान में जगह मिलनी चाहिए? पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर यह आरोप गुरूवार को उदयपुर में सभा को सम्बोधित करते हुए लगाए।