
NaMo RaGa
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 25 सितम्बर को जयपुर आएंगे। वे जयपुर के वाटिका रोड स्थित दादिया में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। सभा की तैयारियों को लेकर पार्टी ने काम बांटना शुरू कर दिया है। सभा के लिए 2.60 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। सभा स्थल पर भूमि पूजन शनिवार को होगा।
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 23 सितंबर को जयपुर आएंगे। वे मानसरोवर में बनने वाले प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हालांकि जनसभा मानसरोवर में होगी या किसी अन्य स्थान पर, यह अभी तय नहीं हो पाया है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां भी तेज कर दी है। उल्लेखनीय है कि राहुल से पहले उनकी बहन प्रिंयका गांधी वाड्रा (Priyamka Gandhi Vadra) ने टोंक जिले के निवाई में जनसभा को संबोधित किया था।
Published on:
15 Sept 2023 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
