
जयपुर , दौसा
दिल्ली - वडोदरा - मुम्बई एक्सप्रेस वे का दौसा जिले से उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार को दौसा आ रहे हैं। इसके चलते बांदीकुई ब्लाॅक और दौसा जिला में अधिकतर सरकारी कार्मिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस दौरे से जुड़े तमाम सरकारी कार्मिकों को शनिवार और रविवार को आने के आॅर्डर जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले बांदीकुई में स्थित सभा स्थल की सुरक्षा बंदोबस्त किसी किले की तरह की जा रही है। सेना के चाॅपर हर कुछ घंटों में सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा ले रहे हैं।
नजदीक ही करीब तीन हैलीपैड बनाए गए हैं ताकि इमरजेंसी के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं आए। वहीं इससे पहले एक्सप्रेस वे के अधिकतर हिस्से में रोड लाइटें भी लगा दी गई हैं इसके चलते एक्सप्रेस वे दूधिया रोशनी में नहा गया है। बताया जा रहा है कि पहले ये कार्यक्रम वर्चयुल होना था लेकिंन एनएचएआई के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर जनसभा करेंगे। एनएचएआई की तरफ से एक्सप्रेस वे पर जगह.जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
साथ ही स्पीड की जानकारी देने व ओवर स्पीड का चालान करने के लिए ऑटोमेटिक कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा देते हुए जिले के एवं अन्य जिलों से आरसी अन्य कंपनियों को पुलिस कंपनी को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में हरियाणा के मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल होने की संभावना है। वहीं यह भी बताया जा रहा है राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है।
Published on:
11 Feb 2023 11:06 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
