
Jaipur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खातीपुरा सैटेलाइट रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यहां बनने वाले कोच केयर कॉम्पलेक्स का भी शिलान्यास किया है। इस प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेशन का जिक्र करते हुए कहा कि इस स्टेशन के सैटेलाइट बनने से लोगों को सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि यहां 205 करोड की लागत में बनने वाले कोच केयर कॉम्पलेक्स के बनने से जयपुर यार्ड पर भार घट जाएगा। साथ ही यहां पर जल्द ही वंदेभारत, डबल डेकर समेत प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भी शुरू किया जाएगा। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही जयपुर व गांधीनगर स्टेशन का यात्री भार घट जाएगा। इस दौरान ग्रेटर निगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर, रेलवे के उच्च अधिकारी भी शामिल रहे।
यह सौगातें भी मिली
विकसित राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने भगत की कोठी, हनुमानगढ़ में कोच केयर कॉम्पलेक्स के निर्माण, बांदीकुई-आगरा मार्ग के दोहरीकरण, बीकानेर जिले के बरसिंगसर में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट, दिल्ली- मुंबई ग्रीन फ़ील्ड के तीन प्रोजेक्ट, जोधपुर-फलौदी- राई का बाग -बीकानेर- रतनगढ- सादुलपुर, रेवाडी सेक्सन में विद्युतीकरण,बीकानेर में 300 मेगावाट की एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड नोखरा सोलर पीवी परियोजना, ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना, गरड़ा पेयजल योजना, जांबा घंटियाली बुंगडी पेयजल योजना, पोकरण- फलसुंड- बालोतरा सिवाना पेयजल योजना, चंबल -धौलपुर-भरतपुर पेयजल योजना, मेंहदवास से अमीनपुर बनास नदी पर वेटेड काॅजवे अप्रोच निर्माण कार्य व आबू रोड व मावल स्टेशन तक आरओबी एलसी का निर्माण समेत कई परियोजनाओं की सौगात भी दी है।
Published on:
17 Feb 2024 08:41 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
