
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 14th installment
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 14th installment : मानसून की बारिश के साथ अब केंद्र सरकार किसानों पर पैसे की भी बारिश करने वाली है। बस आपके कागजात पूरे होने चाहिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 14वीं किस्त बहुत जल्द आने जा रही है। इसके अंतर्गत कर किसान को दो हजार रुपए दिए जाएंगे। बस शर्त यही है कि आपके कागजात में कोई गड़बड़ी हो और आधार कार्ड में कोई गलती न हो। इसके साथ ही ई केवाईसी भी होनी चाहिए।
प्रदेश के किसी भी किसान ने अगर ई केवाईसी नहीं कराया है तो उसे तुरंत करा लें अन्यथा केंद्र सरकार की तरफ से आने वाली सम्मान निधि की यह धनराशि आपको नहीं मिल पाएगी। बैंक का खाता, आधार कार्ड और ईकेवाईसी नहीं होनें के कारण कई किसानों को 13वीं किस्त नहीं मिली थी। ऐसे में जो इस राशि का इंतजार कर रहे हैं। वह समय से अपने कागजात पूरे कर लें। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई में यह राशि आने वाली है।
फरवरी में आई थी 13वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत फसलों की बुवाई के लिए सरकार किसानों को सीधी सहायता देती है। जिससे वह आराम से अपनी खेती कर सकें और जरूरी खाद, बीज आदि खरीद सकें। इसके अतंर्गत नरेंद्र मोदी सरकार हर साल किसानों को तीन किस्तों में कुल 6000 रुपए देते है। मानसून की बारिश के बाद खेती करने की प्रकिया आरंभ हो गई है। ऐसे में किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है।
Published on:
11 Jul 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
