2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान देवनारायण का अवतरण महोत्सव : प्रधानमंत्री बोले, पीएम नहीं भगवान देवनारायण का भक्त आया है

केवल राजस्थान में भगवान देवनारायण नहीं पूजे जाते, बल्कि कई राज्यों में बसे गुर्जर समुदाय की यहां मान्यता है...

2 min read
Google source verification
पीएम बोले भगवान देवनारायण का भक्त आया है, तो कमेंट आया गुर्जर भाइयों-बहनों इनकी कथनी और करनी को समझना

पीएम बोले भगवान देवनारायण का भक्त आया है, तो कमेंट आया गुर्जर भाइयों-बहनों इनकी कथनी और करनी को समझना

जयपुर। पीएम नहीं, भगवान देवनारायण का भक्त आया है। भगवान देवनारायण ने जो रास्ता दिखाया वो विकास का रास्ता है। आज देश उसी राह पर चल रहा है। जो उपेक्षित रहा है, वंचित रहा है, आज देश उनको लेकर चल रहा है। यह कहकर पीएम मोदी ने आसींद की धरती से गुर्जर समुदाय की आस्था को नया रंग दे डाला। पीएम मोदी भीलवाड़ा के मालासेरी डूंगरी में गुर्जर समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ भगवान देवनारायण की प्रकट स्थली पहुंचें। इस दौरान पीएम मोदी भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण महोत्सव में शामिल हुए। पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा की।

इस पूजा को राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। देवनारायण जयंती पर सीएम अशोक गहलोत ने इस दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया। वहीं मोदी की भगवान श्री देवनारायण की आराधना 23 और 24 दोनों चुनाव के लिए गेमचेंजर हो सकती है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री, भगवान देवनारायण के धाम पहुंचा।

गुर्जर भगवान श्री देवनारायण को अपना आराध्य मानते हैं। मालासेरी गांव में भगवान देवनारायण का 1111वां अवतरण महोत्सव मनाया जा रहा है। हजारों लोग यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। केवल राजस्थान में भगवान देवनारायण नहीं पूजे जाते हैं, बल्कि पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में बसे गुर्जर समुदाय की यहां मान्यता है। माना जाता है कि 1111 साल पहले भगवान देवनारायण की मां ने इस डूंगरी पर भगवान विष्णु की तपस्या की थी, जिनके आशीर्वाद से भगवान देवनारायण का जन्म हुआ था। लोग इन्हें भगवान विष्णु का अवतार मानते हैं। जिस स्थान पर भगवान का जन्म हुआ, वहीं पर मालासेरी डूंगरी मंदिर बनाया गया है।

बात करें सोशल मीडिया की, तो लोगों ने पीएम की तारीफ़ की। एक यूजर ने लिखा, आप स्वयं में ईश्वरीय कार्य के लिए ही अवतरित हुए हैं। राष्ट्र जिन विभाजनकारी विघ्नसंतोषियों के चंगुल में फंसकर पराभव के गर्त में समाता जा रहा था, आपने राष्ट्र का प्रधान बनकर राष्ट्र को परम् वैभव के अधिष्ठान पर अधिष्ठापित कर दैदीप्यमान कर दिया है, यह ईश्वरीय वरदान ही है।

वहीं एक और यूजर ने लिखा, आप जिस भी राज्य में जाते हैं, अपने भाषण की शुरूआत वहां की स्थानीय भाषा से ही करते हैं और हर भाषा पर आपकी पकड़ और जुड़ाव अविश्वसनीय है। एक तरफ जहां आपकी सरकार विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है, वहीं दूसरी और आप सनातन धर्म/संस्कृति को भी संजोये रखने का अप्रतिम कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं यह भी कमेंट किया कि मोदीजी देश को आपके जैसा प्रधानसेवक मिलना सौभाग्य की बात है।