
पीएम मोदी 1 नवंबर को आएंगे राजस्थान, आदिवासियों के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह राजस्थान आएंगे। प्रधानमंत्री बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में आदिवासी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान को मंगलवार को इस संदर्भ में अनौपचारिक जानकारी दी गई है। जल्दी ही प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री मानगढ़ में 1 नवम्बर को आएंगे। मंगलवार को भाजपा मुख्ययालय पर प्रदेश पदाधिकारी बैठक में इस संदर्भ में जानकारी दी गई।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजस्थान के पदाधिकारियों को प्रारम्भिक सूचना दी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा 21 अक्टूबर को दो दिन के लिए कोटा आ रहे हैं। इससे पहले पिछले माह 30 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अम्बाजी से सड़क मार्ग से आबूरोड़ आए थे। यहां हवाई हवाई पट्टी पर अभिनंदन कार्यक्रम में मोदी ने दुबारा आने के वादे के साथ तीन बार ढोक लगाकर कहा था कि यहां जो प्यार मिला है उसे ब्याज सहित लोटाएंगे। तब से माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री जल्दी ही राजस्थान आएंगे।
गुजरात चुनाव के परवान चढऩे के समय प्रधानमंत्री का दोनों राज्यों की सीमा पर आना बड़ा सियासी संकेत भी है। राजस्थान गुजरात सीमा पर स्थित मानगढ़ धाम को आदिवासियों का तीर्थ माना जाता है। 17 नवम्बर 1923 को गोविंद गुरु के नेतृत्व में अंगे्रजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए यहां 1500 आदिवासी शहीद हुए थे। हर साल 17 नवम्बर को यहां बलिदान दिवस पर मुख्य धुणी पर पाठ और सेवा दर्शन होता है।
चुनाव तक पार्टी में हलचल तेज
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में हलचल तेज हो गई है। पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 और 21 अक्टूबर को कोटा संभाग में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही वे बूथ सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। वहीं, आबूरोड में देरी से पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से कहा था कि वे फिर से आएंगे और प्यार को ब्याज सहित चुकता करेंगे। इससे जाहिर होता है कि पीएम मोदी सहित पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का राजस्थान में आना-जाना लगा रहेगा। शीर्ष नेतृत्व के साथ ही प्रदेश भाजपा नेता भी विभिन्न क्षेत्रों के दौरे कर मिशन राजस्थान को प्रगति देने में जुट गए हैं।
Published on:
12 Oct 2022 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
