15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बोले पीएम मोदी- भाजपा सरकार में मुद्दे लटकते-भटकते नहीं, कांग्रेस पर यूं बोला हमला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
pm modi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में मुद्दे लटकते-भटकते नहीं हैं। हमारा एकमात्र एजेंडा है विकास, जो हो रहा है और दिख भी रहा है। राजस्थान पिछले 4 साल से दोगुनी गति से विकास कर रहा है।

अपने करीब 36 मिनट के भाषण में मोदी ने कहा, एक विदेशी एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट माना है कि बीते 2 साल में 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं। इसका कारण है, सरकार साफ नीयत से सही विकास कर रही है। देश में अब तक 14.50 करोड़ से ज्यादा किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए जा चुके हैं।

राजस्थान में लगभग 90 लाख किसानों को ये कार्ड मिल चुके हैं। केंद्र-राज्य सरकार का एकमात्र एजेंडा है विकास, विकास और विकास। एक के बाद एक योजना के जरिए देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने का काम किया जा रहा है। सभी फसलों का मूल्य लागत का डेढ़ गुना कर दिया गया है।

मूंग का लागत मूल्य 4600 था, इसे 7000 कर दिया। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर काम किया जा रहा है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड का शुभारंभ सूरतगढ़ से हुआ। लक्ष्य से ज्यादा 14.50 करोड़ कार्ड दिए।

राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग 80 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है। ढाई करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले गए हैं। छह लाख से अधिक गरीबों को घर दिए गए हैं। उज्ज्वला योजना के तहत 33 लाख से अधिक माताओं-बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं।

देश को प्रेरणा देता है राजस्थान
पीएम ने भारत माता की जय, जय जवान जय किसान के नारे के साथ सम्बोधन शुरू किया। करीब 2100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा, मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास का मौका मिला है, जो जीवन को सुगम बनाने वाले हैं। राजस्थान सदियों से देश को प्रेरणा दे रहा है।

यहां अपनापन और सम्मान मिलता है। महाराणा प्रताप का साहस, महाराज सूरजमल का शौर्य, पन्नाधाय का त्याग, मीरा बाई की भक्ति यहां के जनजीवन का हिस्सा है। पिछले 4 साल में राज्य ने दोगुनी शक्ति से विकास किया है। राजस्थान की जमीन की सच्चाई सभी को दिखाई देती है। वीरों की यह धरती नमन करने योग्य है।

राजस्थान के इन नेताओं का लिया नाम
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सीएम सहित तीन नेताओं का जिक्र किया। बोले, मेरे साथी गजेंद्र सिंह काम कर रहे हैं। वसुंधरा राजे जनप्रिय मुख्यमंत्री हैं। जब मैं भाजपा में कार्यकर्ता होता था, तब मदनलाल सैनी के साथ दौरे करता था। इस बीच पांडाल में रह-रहकर 'मोदी-मोदी' का नारा लगता रहा।

कांग्रेस पर यों बोला हमला
पीएम ने कहा, कांग्रेस को कुछ लोग बेलगाड़ी बोलने लगे हैं, बैलगाड़ी नहीं, बेलगाड़ी। कांग्रेस में दिग्गज कहे जाने वाले कई नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आज बेल पर हैं। रिफाइनरी के साथ क्या-क्या हुआ, बच्चा-बच्चा जानता है।