
narendra modi
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर की जिस जगह से सभा को संबोधित किया वहां कभी अमरूदों की सुगंध महकती थी। पिछले पच्चीस साल से राजनीतिक व सामाजिक सभा और रैलियों के कारण मशहूर हुआ अमरूदों का बाग कभी जयपुर रियासत के भोजपुरा गांव में था। अंतिम महाराजा मानसिंह ने अमरूदों का बाग ज्येष्ठ पुत्र ब्रिगेडियर भवानी सिंह के नाम कर दिया था।
पुलिस मुख्यालय भवन बनाने की योजना थी योजना
राजस्व रिकॉर्ड में करीब 48 बीघा के इस बाग की खातेदारी में महाराज कुमार भवानी सिंह का नाम अंकित है। वर्ष 1975 के बाद सरकार ने बाग की भूमि पर पुलिस मुख्यालय भवन बनाने की योजना बनाई थी। मामला न्यायालय में चले जाने पर वर्ष 1995 से बाग की जमीन रिसीवर के पास है।
अब नहीं बचा अमरूद का एक भी पेड़
देवर्षि कलानाथ शास्त्री के मुताबिक यह बाग मीठे व स्वादिष्ट अमरूदों के कारण आसपास में बहुत मशहूर रहा। तेज हवा चलने पर रेजीडेंसी और रामबाग चौराहे तक अमरूदों की सुगंध का अहसास होता रहा, मगर अब वह सुगंध यहां नहीं रही। आज यहां एक भी अमरूद का पेड़ नहीं है।
इनके पास था बाग के अमरूदों का ठेका
अमरूदों के कारण बाग में हजारों तोते आदि पक्षियों का डेरा रहता था। बाग के पास कुमावत, माली, मीणा, हरियाणा ब्राह्मणों और दुसाद महाजनों के खेतों में अनाज, सब्जियां और नाले के पास में गूंद गिरी के गन्ने की फसल लहलहाती थी। चौकड़ी मोदीखाना निवासी सेठ भौरीलाल सरावगी के पास बरसों तक बाग के अमरूदों का ठेका रहा।
Published on:
07 Jul 2018 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
