19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने जिस जगह से किया सभा को संबोधित, कभी वहां महकती थी अमरूदों की सुगंध, शानदार रहा है इतिहास

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jul 07, 2018

modi

narendra modi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर की जिस जगह से सभा को संबोधित किया वहां कभी अमरूदों की सुगंध महकती थी। पिछले पच्चीस साल से राजनीतिक व सामाजिक सभा और रैलियों के कारण मशहूर हुआ अमरूदों का बाग कभी जयपुर रियासत के भोजपुरा गांव में था। अंतिम महाराजा मानसिंह ने अमरूदों का बाग ज्येष्ठ पुत्र ब्रिगेडियर भवानी सिंह के नाम कर दिया था।

पुलिस मुख्यालय भवन बनाने की योजना थी योजना
राजस्व रिकॉर्ड में करीब 48 बीघा के इस बाग की खातेदारी में महाराज कुमार भवानी सिंह का नाम अंकित है। वर्ष 1975 के बाद सरकार ने बाग की भूमि पर पुलिस मुख्यालय भवन बनाने की योजना बनाई थी। मामला न्यायालय में चले जाने पर वर्ष 1995 से बाग की जमीन रिसीवर के पास है।

Read More: सख्त और मुस्तैद था रियासत काल का पुलिस-प्रशासन, महिला से छेड़छाड़ पर भी मिलती थी कड़ी सजा

अब नहीं बचा अमरूद का एक भी पेड़
देवर्षि कलानाथ शास्त्री के मुताबिक यह बाग मीठे व स्वादिष्ट अमरूदों के कारण आसपास में बहुत मशहूर रहा। तेज हवा चलने पर रेजीडेंसी और रामबाग चौराहे तक अमरूदों की सुगंध का अहसास होता रहा, मगर अब वह सुगंध यहां नहीं रही। आज यहां एक भी अमरूद का पेड़ नहीं है।

Read More: राजस्थान की इस रियासत की बनी सेना, आज देश के लिए कर रही अद्वितीय शौर्य का प्रदर्शन

इनके पास था बाग के अमरूदों का ठेका
अमरूदों के कारण बाग में हजारों तोते आदि पक्षियों का डेरा रहता था। बाग के पास कुमावत, माली, मीणा, हरियाणा ब्राह्मणों और दुसाद महाजनों के खेतों में अनाज, सब्जियां और नाले के पास में गूंद गिरी के गन्ने की फसल लहलहाती थी। चौकड़ी मोदीखाना निवासी सेठ भौरीलाल सरावगी के पास बरसों तक बाग के अमरूदों का ठेका रहा।

Read More: राजस्थान के इस राजा की दाल में लगता था ‘सोने की मोहर‘ का छौंक, आधी रात को उठ जाते थे भोजन करने