26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi In Jaipur भाजपा कार्यालय में दिखा उत्साह, पीएम की झलक को रहे आतुर, स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछा दिए

PM Modi In Jaipur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों ने स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछा दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jan 06, 2024

pm_modi_reached_rajasthan.jpg

pm modi In Jaipur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों ने स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछा दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी और डॉ.प्रेमचंद बैरवा सहित मंत्रिमंडल के सभी 23 सदस्य भाजपा कार्यालय के अंदर बने सर्कल के बाहर ही मौजूद रहे। पीएम का वाहन सीधे सर्कल के पास ठहरा। ऐसा पहली बार हुआ जब प्रधानमंत्री भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें : DG-IG Conference का उद्घाटन: केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा, नए कानून सबसे बेहतर, इन्हें लागू करने से पहले थाने से मुख्यालय तक हो प्रशिक्षण

सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट किया और उसके बाद सभी मंत्री स्वागत करते रहे। इस दौरान वहां बनाए गए भोजन स्थल के गेट को पूरी तरह ढक दिया गया। किसी अन्य को वहां आने की अनुमति नहीं थी। मोदी भाजपा के कार्यालय के मुख्य गेट से अंदर पहुंचे। यहां से सिर्फ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.पी.जोशी को ही अंदर आने की अनुमति दी गई। सभी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को कार्यालय के पिछले गेट से प्रवेश दिया गया।

यह भी पढ़ें : बदल गई सियासी तस्वीर, राजस्थान भाजपा कार्यालय से हटाया गया वसुंधरा राजे का फोटो

छोटे मंच तक भी पहुंचे लोग
कार्यालय के अंदर मौजूद सभी विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। इस बीच पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए कार्यकर्ता और आमजन उत्सुक नजर आए। कार्यालय के सामने सड़क के दूसरी ओर बनाए गए छोटे मंच तक भी लोग पहुंच गए। कई कार्यकर्ता भी एक झलक देखने को आतुर दिखे।