
Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में प्रदेश की प्रमुख सीटों में शामिल चूरू में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करेंगे। वे सुबह करीब 11.30 बजे चूरू पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा की सभा में चूरू व झुंझुनूं की 17 विधानसभाओं के लोग पहुंचेंगे। सभा में पीएम के अलावा सीएम भजनलाल शर्मा, राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
यहां से भाजपा ने वर्तमान सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझडिया पर दांव खेला है। जिससे नाराज कस्वां ने कांग्रेस का दामन थामकर भाजपा को चुनौती दी है। कांग्रेस ने राहुल कस्वां को चूरू से अपना उम्मीदवार बनाया है।
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चूरू में ही पहला संबोधन दिया था। पीएम ने चूरू की धरती से ही कहा था कि सौगंध मुझे है इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को भी प्रदेश में सभा को सम्बोधित करेंगे। वे यहां अजमेर और नागौर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे।
यह भी पढ़े : कौन हैं रविंद्र सिंह भाटी के सगे भाई...क्या भाई की तर्ज पर लड़ेंगे कभी चुनाव?
Updated on:
05 Apr 2024 10:52 am
Published on:
05 Apr 2024 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
