23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पैदल चलकर लेंगे जायजा, फिर करेंगे सभा को संबोधित

अब धनावड़ में होगी पीएम की सभा, 12 फरवरी को दो लाख से अधिक लोग जुटाने की तैयारी, भाजपा ने शुरू की तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
PM Narendra Modi

जयपुर / दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दौसा खंड का लोकार्पण करने 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा आएंगे। इस दौरान मोदी धनावड़ गांव स्थित एक्सप्रेस-वे के रेस्ट एरिया में सभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री की सभा में दौसा सहित आस-पास के जिलों के कार्यकर्ता जुटेंगे।

जानकारी के अनुसार संभवत: पीएम मोदी हवाई मार्ग से धनावड़ सभास्थल पहुंचेंगे। इसके बाद एक्सप्रेस-वे पर 200 से 400 मीटर पैदल चलकर जायजा लेंगे। फिर दोपहर में लोगों को संबोधित करेंगे।

सोमवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने धनावड़ रेस्ट एरिया में दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर सहित आस-पास के जिलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री की सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आह्वान किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने सभा में दो लाख से अधिक लोगों को लाने के लिए वाहन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक के बाद सभास्थल का जायजा लिया। डोम निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं पर हाईवे प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा की।