24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की सरकार बनेगी, चेहरा कौन होगा यह संसदीय बोर्ड तय करेगा-शेखावत

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियों में वे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ का राज लाने पर ईआरसीपी लाने की बात कहते नजर आए थे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 02, 2023

भाजपा की सरकार बनेगी, चेहरा कौन होगा यह संसदीय बोर्ड तय करेगा-शेखावत

भाजपा की सरकार बनेगी, चेहरा कौन होगा यह संसदीय बोर्ड तय करेगा-शेखावत

जयपुर। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियों में वे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ का राज लाने पर ईआरसीपी लाने की बात कहते नजर आए थे।

इस मामले को लेकर उन्होंने कहा है कि राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष हैं। वह पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं। भाजपा में यह परंपरा नहीं है कि व्यक्ति अपनी बात खुद कहे। मैंने इसी परिपेक्ष्य में कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी। चेहरा कौन होगा ? यह संसदीय बोर्ड तय करता है। संसदीय बोर्ड जिसको तय करेगा, वह जाकर काम करेगा। हम सब मिलकर उसका सहयोग करेंगे। वह कोई भी हो सकता है। राजेंद्र राठौड़ हो सकते हैं, वह वसुंधरा राजे हो सकती हैं, सतीश पूनियां हो सकते हैं, इसके अतिरिक्त भी कोई और हो सकता है।

जनता कर रही है इंतजार
शेखावत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस विधायकों ने भ्रष्टाचार के सारे पैमाने लांघ दिए हैं। जनता एक-एक दिन गिनकर इंतजार कर रही है और एक-एक दिन गिनकर इस सरकार की विफलताओं का और अपने साथ हुए धोखे का बदला लेने के लिए आतुर है। मोदी के नेतृत्व में अबकी बार ऐतिहासिक बहुमत राजस्थान की जनता भाजपा को बहुमत देगी।

यह भी पढ़ें:-Rajasthan Assembly Election 2023: ओबीसी आरक्षण पर विवाद, केंद्रीय मंत्री के बयान से गर्माई सियासत

अपनी विफलता का ठीकरा फोड़ने का जादू जानते हैं सीएम
शेखावत ने कैन्हयालाल टेलर हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा। शेखावत ने कहा कि गहलोत अपने आप को जादूगर कहलाना पसंद करते हैं, लेकिन उनको एक ही जादू आता है कि अपनी विफलता का ठीकरा दूसरे पर कैसे फोड़ें? ये सरकार बिल्कुल नहीं चाहती कि आरोपियों को सजा हो, क्योंकि ऐसे लोगों को सजा होने पर इनका वोटबैंक गड़बड़ता है।

ऐसी बारातों को देश ने बहुत बार देखा
विपक्षी एकता के सवाल पर शेखावत ने कहा कि ये सर फुटव्वल करके अलग हो जाएंगे। ऐसी बारातों को देश ने बहुत बार देखा है। देश जानता है, जिस कुनबे के अगर कुल घोटालों को जोड़ दिया जाए तो वह 20 लाख करोड़ होता है। यह जो घोटालेबाजों की सेना है, इनको देश ने अच्छी तरह से देखा है, पहचाना है।