
Pm Narendra Modi को भा गया जयपुर का 'पिंक कलर', वाराणसी बनेगी Pinkcity
जयपुर।
पूरे विश्व में गुलाबीनगर के नाम से विख्यात जयपुर का 'पिंक रंग' हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को भी भा गया है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को पिंक रंग में रंगना शुरू कर दिया है।
वाराणसी में हुए महापौर सम्मेलन से लौटी कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने प्रेस वार्ता में बताया कि जयपुर शहर को गुलाबीनगर के नाम से जाना जाता है। यह गुलाबी रंग पीएम को इतना भाया कि उन्होंने वाराणसी को गुलाबी रंग देना शुरू कर दिया है। पीएम उसे पिंकसिटी नाम देना चाहते हैं। इस तर्ज पर वहां कुछ इमारतों को रिनोवेट भी किया गया है।
पुणे की तर्ज पर जयपुर को कचरामुक्त करने की कवायद
केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन के अनुसार अब जयपुर नगर निगम ग्रेटर को कचरामुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। धाभाई ने घोषणा की है कि सफाई समिति चेयरमैन, कुछ पार्षद व अधिकारियों का दल जल्द ही कचरामुक्त हो चुके पुणे शहर जाएगा। वहां सभी तरह के कार्यों को देखेगा। इसके बाद जयपुर में भी इस दिशा में काम शुरू होगा। जनवरी में यह दल पुणे जाकर वहां के सफाई मैकेनिज्म को समझेगा। इस दल में नगर निगम के उपायुक्त स्वास्थ्य, सभी सफाई समिति अध्यक्ष, गैराज समिति उपायुक्त व सफाई में रुचि रखने वाले पार्षद शामिल होंगे।
फंड के लिए सरकार से करूंगी आग्रह
धाभाई ने बताया कि अभी इस काम का एस्टीमेट नहीं बनाया गया है, लेकिन इसमें बहुत पैसा खर्च होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री और तममा उच्चाधिकारियों से मिलकर पैसे की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि प्रोजेक्ट बहुत लंबा है। इसमें करीब 5 साल का समय लगा सकता है।
रामगढ़ को पुनर्जीवित करने की मांग
धाभाई ने बताया कि मैंने से रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने की भी मांग की है। वॉटर बॉडीज के संबंध में हुई चर्चा में मैंने कहा है कि रामगढ़ बांध ने बरसों तक जयपुर शहर की प्यास बुझाई है। इसलिए केंद्र अपने खर्चे पर इसकी सफाई कर इसे पुनर्जीवित करे। हालांकि महापौर ने यह भी कहा कि यह क्षेत्र हैरिटेज नगर निगम में आता है, लेकिन जयपुर के भले के लिए उन्होंने यह बात केंद्र के समक्ष रखी है।
Published on:
20 Dec 2021 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
