
गांवों के विकास का पैसा रोककर बैठी है प्रदेश की कांग्रेस सरकार - राज्यवर्धन
जयपुर।
जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का मुख्य काम जनता की सेवा करना है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इससे कोसों दूर है।
ग्राम पंचायत लालासर में किशनगढ़-रेनवाल के नवनिर्वाचित जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से विकास कार्यों का पैसा लगातार आ रहा है, लेकिन राज्य सरकार के अधिकारी केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर ठीक प्रकार से काम नहीं कर रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने 2024 तक हर घर में नल से पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा पैसा मिलने पर भी प्रदेश में काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि लक्ष्य की प्राप्ति होना मुश्किल है।
पंचायती राज को किया कमजोर
उन्होंने कहा मोदी सरकार ने हमेशा गांवों की सरकार को मजबूती देने का ही काम किया है इसके विपरीत प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार गांव की सरकार को कमजोर कर रही है। कांग्रेस ने प्रदेश में पंचायती राज सरकार को कमजोर करने का काम किया है। 14वें वित्त आयोग का पैसा 2019 से आज तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पंचायतों तक नहीं पहुंचाया गया जिससे गांव के विकास कार्य ठप हो गए है।
Published on:
19 Oct 2021 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
