प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाली में सभा की और इस सभा में उन्होंने अपने वरिष्ठ सहयोगी रहे ओम प्रकाश माथुर की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि मैं और हमारे ओम माथुर ऐसे लोग हैं, जो सालों से संगठन का काम कर रहे हैं। कंधे पर थेला लटका कर बसों में जाना और पार्टी का काम करना। चुनाव प्रबंधन भी देखते थे। लेकिन, कभी कोई चुनाव में कहे कि आपको सभा मिलेगी और बडे से बडे नेता की मिलेगी। हम यही कहते थे कि सभा तो दे दो, लेकिन सुबह नहीं दोपहर में दे दो। बडा मुश्किल हो जाता है, लेकिन मैं देख रहा हूं यह पाली की ताकत, उनका प्यार। सुबह—सुबह इतनी भीड मैं देख रहा हूं।
गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी और ओम प्रकाश माथुर को काफी नजदीकी माना जाता है। पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब ओम प्रकाश माथुर गुजरात के प्रभारी थे। माथुर को पीएम उन जगह भेजते हैं, जहां सरकार बनाना सबसे कठिन होता है। इस बार माथुर को छत्तीसगढ का संगठन प्रभारी तो बनाया ही गया था, उन पर पीएम का इतना विश्वास रहा कि चुनाव प्रभारी का काम भी माथुर को ही दे दिया।