
Pm Modi की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार की सोची समझी साजिश-अरुण चतुर्वेदी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार की सोची समझी साजिश
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर अब भी सियासत कम नहीं हो पाई है। अब एक चैनल के स्टिंग में हुए खुलासे के बाद भाजपा ने इस घटना को कांग्रेस सरकार का षड्यंत्र करार दिया है।
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा कि पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यह पीएम के जीवन को खतरे में डालने का एक सोचा समझा षड्यंत्र था। एक चैनल के स्टिंग आॅपरेशन से यह बात सामने आई है कि यह एक साजिश थी। पंजाब के डिप्टी एसपी सीआईडी और स्थानीय पुलिस थाना एसएचओ ने यह भी कहा कि हमने पहले ही इनपुट भेज दिए थे कि आंदोलनकारी रास्ता रोक सकते है। इसके लिए सावधानी रखी जाए, लेकिन पंजाब के पुलिस प्रशासन और पंजाब सरकार ने इसे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में फायदा लने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। अब तक जो जानकारी भाजपा और केंद्र सरकार को मिली है, उसमें यह भी साफ हो गया है कि घटनास्थल पर जो प्रदर्शनकारी थे, वे स्थानीय लोग न होकर बाहर से आए हुए प्रदर्शनकारी थे। कांग्रेस और पंजाब की सरकार को आम जनता के बीच यह साफ करना चाहिए कि आखिर इस प्रकार की घटना के पीछे क्या साजिश है। आपको बात दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूम मामले पर पूरे देश में भाजपा विरोध—प्रदर्शन कर रही है। प्रेस वार्ता के जरिए भी पंजाब की चन्नी सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। पंजाब के विधानसभा चुनाव में भी इस मुद्दे को भाजपा भुनाएगी
Published on:
12 Jan 2022 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
