1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी आज 51 हज़ार नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित, जयपुर समेत देशभर के 46 स्थानों पर लगे रोजगार मेले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए नवनियुक्त अभ्यर्थियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Sep 26, 2023

photo_6093581071808575340_y.jpg

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए नवनियुक्त अभ्यर्थियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन अभ्यर्थियों को संबोधित भी करेंगे। रोज़गार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश में रोजगार मेला जयपुर, अजमेर और बीकानेर में आयोजित होगा। जयपुर में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अजमेर में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और बीकानेर में विधि और न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। ये अभ्यर्थी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में नियुक्त होंगे।

यह भी पढ़ें : VHP नेता सुरेंद्र जैन गरजे, कहाः भगवा ध्वज लगाने पर प्रतिबंध लगा रही है राजस्थान सरकार

नवनियुक्त अभ्यर्थियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' सीखने के प्रारूप के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi Jaipur Visit: गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा आरोप- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में हुआ 1 हजार करोड़ का घोटाला