17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री का दावा, राजस्थान में कल चुनाव हो जाएं तो बीजेपी जीतकर आएगी

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी.टी. रवि ने दावा किया है कि अगर राजस्थान में कल ही चुनाव होते हैं तो भाजपा भारी मतों से जीतकर आएगी। साथ ही उन्होंने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के चर्चा को सिरे खारिज दिया है।

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 21, 2021

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री का दावा, राजस्थान में कल चुनाव हो जाएं तो बीजेपी जीतकर आएगी

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री का दावा, राजस्थान में कल चुनाव हो जाएं तो बीजेपी जीतकर आएगी

जयपुर।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी.टी. रवि ने दावा किया है कि अगर राजस्थान में कल ही चुनाव होते हैं तो भाजपा भारी मतों से जीतकर आएगी। साथ ही उन्होंने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के चर्चा को सिरे खारिज दिया है।

भाजपा मुख्यालय पर आईटी और मीडिया सैल की बैठक लेने के बाद रवि ने पोस्टर विवाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी में पोस्टर का प्रोटोकॉल हैं। पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ स्टेट प्रेसीडेंट, नेता प्रतिपक्ष का फोटो लगता है। अगर सरकार हमारी है तो सीएम का भी फोटो लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले अमित शाह प्रेसीडेंट थे तो उनका फोटो लगता था अब नड्डा अध्यक्ष है तो उनका फोटो लग रहा है। इससे पहले बैठक में रवि ने सभी कार्यकर्ताओं को आईटी और मीडिया के जरिए हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की अपील की। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी उपस्थित थे।

फ्यूल के दामों पर पूरा विश्व कंट्रोल नहीं कर पा रहा है

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर रवि ने कहा कि कोविड संक्रमण की वजह से कुछ इश्यू हैं, जिन पर पूरे विश्व कंट्रोल नहीं कर पा रहा है। हमारे यहां 85 प्रतिशत फ्यूल आयात होता हैं पीएम आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। कांग्रेस के लोग पाकिस्तान के बारे में बातें करना ज्यादा पसंद करते थे। वहां भी दाम बढ़ गया है। वहां आतंकवाद है यहां आतंकवाद नहीं हैं वहां हर कोई जी नहीं सकता, मगर भारत में जी सकता है।

हर तीन महीने में राष्ट्रीय महामंत्री का दौरा

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सभी महामंत्रियों को हर तीन महीने में एक प्रांत का दौरा करने के निर्देश दे रखे हैं। इसके तहत ही रवि राजस्थान आए हैं। पार्टी ने सीटी रवि को फिलहाल तमिलनाडू, महाराष्ट्र और गोवा का प्रभार दे रखा है।