
Rajasthan Assembly Election: पांच महीने में पीएम के चार दौरे, क्या राजस्थान में मोदी बनाम गहलोत !
राजस्थान में दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पांच माह में चौथा दौरा होने जा रहा है। इसको देखकर लग रहा है कि राजस्थान के चुनाव पर इस बार भाजपा की विशेष नजर है और इसी के मद्देनजर पीएम का प्रदेश में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
गौरतलब है कि राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बदलने के बाद से ही पीएम मोदी के फेस पर चुनाव लड़ने की बात लगभग सभी नेता कह रहे हैें। इस कड़ी में बार—बार प्रचारित भी किया जा रहा है कि पीएम के अलावा किसी भी नेता को सीएम फेस के रूप में प्रस्तुत नहीं किया जाएगा। अब लगातार हो रहे पीएम के दौरों और मुख्यमंंत्री गहलोत एवं उनकी योजनाओं पर भाजपा नेताओं की ओर से टार्गेट किए जाने से ऐसा लग रहा है कि राजस्थान का चुनाव मोदी बनाम गहलोत होने की संभावना प्रबल हो गई है।
कब—कब आए मोदी
28 जनवरी — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भीलवाड़ा में गुर्जर समाज के देवनारायण जयंती समारोह में भाग लिया।
12 फरवरी — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दौसा में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के दिल्ली दौसा लालसोट मार्ग का शुभारम्भ किया और जनसभा को संबोधित किया।
12 मई — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाथद्वारा में दर्शन के बाद रोड शो व जनसभा कोे संबोधित किया। सिरोही के आबूरोड में कार्यक्रम में भाग लिया।
31 मई — प्रस्तावित दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अजमेर में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर जनसभा को संबोेधित करेंगे।
पिछले साल आए थे दो बार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2022 में 30 सितंबर को राजस्थान में आबू रोड आए थे। इसके अलावा वे 1 नवंबर को को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम आए थे और जनसभा को संबोधित किया था।
ये होंगे कार्यक्रम
केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर पूरे देश में भाजपा की ओर से महाजनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर से करेंगे। इसके लिए अजमेर संभाग के विधायक व अन्य नेताओें को जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा की ओर सेे यह महाजनसम्पर्क अभियान राज्य और जिला सहित तीन स्तर पर किया जाना तय किया गया है।
परिवर्तन के साथ गुटबाजी पर रोक की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी की ओेर से चुनावी साल में प्रदेशाध्यक्ष के पद पर सीपी जोशी की नियुक्ति के साथ ही, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। इसके बाद से ही तमाम नेताओं ने राजस्थान में पीएम मोदी के फेस पर चुनाव लड़ने की बात कहना शुरू कर दिया है। इसके तहत पिछले एक साल में पीएम ने राजस्थान के कुल आधा दर्जन से अधिक दौरे कर लिए हैं। चुनावी साल में पीएम के दौरों को राजस्थान में भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। काफी हद तक इन दौरों को चुनावी तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।
कार्यसमिति के बाद हलचल
भाजपा की ओर से पिछले दिनों नागौर के लाडनूं में कार्यकारिणी और कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नहीं आने से अलग—अलग कयास लगाए जा रहे है। अब पीएम की सभा के जरिए इसे बैलेंस किए जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
Updated on:
23 May 2023 01:50 pm
Published on:
23 May 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
