29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य की 402 और जयपुर के 28 स्कूलों का PMShri scheme में चयन, हर स्कूल में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे दो करोड़ रुपए

जयपुर। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इण्डिया पीएमश्री योजना के तहत राज्य के402 स्कूलों का चयन हुआ है। इसमें राजधानी जयपुर के 28 स्कूल भी शामिल हैं। अब इन चयनित स्कूलों का कायाकल्प कर इन्हें निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधा युक्त बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 11, 2023

राज्य की 402 और जयपुर के 28 स्कूलों का  PMShri scheme में चयन,  हर स्कूल में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे दो करोड़ रुपए

राज्य की 402 और जयपुर के 28 स्कूलों का PMShri scheme में चयन, हर स्कूल में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे दो करोड़ रुपए


जयपुर। Pradhan Mantri School for Rising Scheme(पीएमश्री योजना) के तहत राज्य के 402 स्कूलों का चयन हुआ है। इसमें राजधानी जयपुर के 28 स्कूल भी शामिल हैं। अब इन चयनित स्कूलों का कायाकल्प कर इन्हें निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधा युक्त बनाया जाएगा। जिससे स्कूलों के शैक्षिक स्तर में सुधार होने के साथ ही स्टूडेंट्स को सभी आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से से राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव ने राज्य के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर चयनित विद्यालयों की वार्षिक कार्य योजना, प्रस्तावित बजट की वस्तुस्थति और संसाधनों से जुड़ी रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं। चयनित हर स्कूल के विकास पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत देश में करीब 14500 विद्यालयों को अपग्रेड किया जाना है, जिसमें राज्य के 402 स्कूलों को भी शामिल किया गया है।

स्कूलों का होगा कायाकल्प
इस योजना के तहत विद्यालयों में केन्द्र सरकार की ओर से उच्च स्तर पर सुविधाएं विकसित की जाएंगी। योजना के तहत विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वहीं हरित क्रांति अभियान के तहत विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण कर इन विद्यालयों को हरियाली युक्त बनाया जाएगा। जाएगा। हांलाकि इसमें राज्य सरकार भी आर्थिक मदद करेगी।
किस जिले से कितने स्कूलों का चयन
बीकानेर के 10, अजमेर के 14, अलवर के 18, बांसवाड़ा के 11, बारां के 10, बाड़मेर के 21, भरतपुर के 15, भीलवाड़ा के 15, बूंदी के 5, चित्तौडगढ़़ के 13, दौसा के 7, धौलपुर के 77, डूंगरपुर के 10, श्रीगंगानगर के 13, हनुमानगढ़ के 9, जैसलमेर के 7, जालौर के 10, झालावाड़ के 10, झुंझुनू के 12, जोधपुर के 24, करौली के 9, कोटा के 10, नागौर के 18, पाली के 11, प्रतापगढ़ के 9, राजसमंद के 8, सवाई माधोपुर के 7, सीकर के 14, सिरोही के 6, टोंक के 8 और उदयपुर के 22 स्कूलों का चयन पीएमश्री योजना के लिए किया गया है।

जयपुर जिले के इन स्कूलों का चयन
राजकीय आदर्श बालिका सीनियर सैकेंडरी स्कूल, गणगौरी, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल झोटवाड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोबास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेनवाल मांझी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांताली, फागी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय फागी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीनावाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानपुरा माचेड़ी, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय आंधी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूदू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोरश्यामदास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुंगा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापपुराकालान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोर, बस्सी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काडेरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमूं, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालेखां, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा बालाजी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पूरन नगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयकोटपूतली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोराज, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपला की ढाणी, दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभर लेक।