2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉक्सो एक्ट: गहलोत बोले…हमारी सरकार में 8 दोषियों को फांसी की सजा, 137 को मिला आजीवन कारावास

बूंदी में नाबालिग से गैंगरेप एवं हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट द्वारा मृत्युदंड की सजा सुनाने पर सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद पॉक्सो एक्ट के मामलों में 8 दोषियों को फांसी, 137 से अधिक आजीवन कारावास समेत कुल 620 से अधिक दोषियों को सजा सुनाई जा चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Apr 29, 2022

पॉक्सो एक्ट: गहलोत बोले...हमारी सरकार में 8 दोषियों को फांसी की सजा, 137 को मिला आजीवन कारावास

पॉक्सो एक्ट: गहलोत बोले...हमारी सरकार में 8 दोषियों को फांसी की सजा, 137 को मिला आजीवन कारावास

बूंदी में नाबालिग से गैंगरेप एवं हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट द्वारा मृत्युदंड की सजा सुनाने पर सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद पॉक्सो एक्ट के मामलों में 8 दोषियों को फांसी, 137 से अधिक आजीवन कारावास समेत कुल 620 से अधिक दोषियों को सजा सुनाई जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि इस केस में प्रदेश सरकार ने विशेष वकील की नियुक्ति की थी एवं केस ऑफिसर स्कीम के तहत मामले को लेकर 3 कार्यदिवस में पुलिस ने चालान पेश किया था। यह प्रदेश में पॉक्सो एक्ट का पहला मामला है जिसमें दो दोषियों को एक साथ फांसी की सजा सुनाई गई है। गहलोत ने कहा कि हर राज्य से ऐसी खबरें लगातार आती रहती हैं जो पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। इसको ध्यान में रखकर हमने प्रदेश में कई नवाचार किए। सबसे पहले हर अपराध की FIR दर्ज करना अनिवार्य किया गया।

पुलिस में महिला अपराधों की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में अलग सैल बनाई गई। फॉरेंसिक लैब की संख्या बढ़ाई गई। लीगल ऑफिसर्स की नियुक्ति की गई, जिससे कोई आरोपी अदालत से भी ना बच सके। केस ऑफिसर स्कीम में केस के लिए एक अधिकारी लगाया गया। उन्होंने कहा कि इन सभी नवाचारों के कारण आज प्रदेश में हर पीड़िता को न्याय सुनिश्चित हो पा रहा है। प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। महिला अपराधों के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा एवं अदालत के माध्यम से इनको अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।