
- कोटपूतली-बहरोड़ जिले में चलाया जा रहा है विशेष अभियान
जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नारायणपुर पुलिस थाना की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी के एक मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
विशेष अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में चोरी, लूट और डकैती के मामलों में तेजी लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा कोटपूतली के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी बानसूर दशरथ सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में नारायणपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के एक पुराने मामले में वांछित दो आरोपियों विजय गोठवाल उर्फ लाला पुत्र सीताराम गोठवाल (24 वर्ष) निवासी टीबा उपरला, नारायणपुर व अमिचंद उर्फ अमित पुत्र हनुमान सैनी (22 वर्ष) निवासी नारायणपुर को गिरफ्तार किया है।
तकनीकी मदद से मिली सफलता
अनुसंधान के दौरान आरोपियों की तलाश के लिए सीडीआर, बीटीएस और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली गई लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में बानसूर थाना क्षेत्र में दर्ज एक अन्य मुकदमे में आरोपी पहले से गिरफ्तार पाए गए। केन्द्रीय कारागृह अलवर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात करना कबूल किया।
Published on:
11 Apr 2025 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
