17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दोस्तों ने मिलकर हर पुलिस थाने से चुराई मोटरसाइकिल, चढ़े पुलिस के हत्थे

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर दो दर्जन गाडिय़ां बरामद की है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Sharma

Jul 10, 2015

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर दो दर्जन गाडिय़ां बरामद की है। शातिर वाहन चोरों ने शहर के हर पुलिस थाने से दुपहिया वाहनों को चुराया है।

डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 23 दुपहिया वाहन बरामद किए है।

पुलिस के अनुसार, रोशन उर्फ साहिल जाट और कानाराम जाट फागी थाना क्षेत्र के गोपालनगर गांव में तूत की ढाणी निवासी है वहीं तीसरा आरोपी संजय यादव अलवर जिले के नांगल ठप्पा गांव का रहने वाला है।

डीसीपी ने बताया कि तीनों ने मिलकर शहर मालवीय नगर, मानसरोवर, जवाहर सर्किल, सांगानेर, सांगानेर सदर, बजाज नगर, महेश नगर और प्रताप नगर थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी की है। उन्होंने बताया कि तीनों मोटरसाइकिलें चुराते और फागी रोड़ स्थित हरसूलिया मोड़ पर अपने परिचित गणेश माली को 4 से 5 हजार रुपए में बेच देते।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23 मोटरसाइकिलें और कई फर्जी नंबर प्लेटें बरामद की है। प्रतापनगर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते है।