
जयपुर में फायरिंग भागा नागौर, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
जयपुर। सांगानेर इलाके में पिछले सप्ताह फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहनराम बंजारा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी पवन सिंह और प्रेमसिंह धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया था। फरार मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागौर में दबिश दी। जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहनराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोहनराम को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि श्योपुर रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग इंस्टीट्यूट में 15 मई को पार्सल को एक कुरियर बॉय पहुंचा। जहां आरोपी और कुरियर बॉय में कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए आरोपी ने कुरियर बॉय को बंधक बना लिया। इस पर कुरियर बॉय ने अपने साथी और रिश्तेदारों को बुला लिया। दोनों पक्षों में कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई।
इसके बाद आरोपी सोहन राम ने फायरिंग कर दी। पेट के पास गोली लगने से कुरियर बॉय का साथी लोकेश खटाणा घायल हो गया। फायर करने के बाद आरोपी साथियों के साथ फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 12 कारतूस और पांच गोलियों के खाली खोल मिले।
Published on:
23 May 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
