जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने जगतपुरा रोड स्थित एक बीयर बार में चल रहे अवैध डांस बार पर कार्रवाई करते हुए पांच महिलाओं सहित 15 जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस जब डांस बार में पहुंची तो अश्लील डांस चल रहा था। चारों तरफ कई आदमी बैठकर शराब पी रहे थे।
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने इलाके में संचालित क्लब, पब, कैफे में चलने वाली गतिविधियों की जांच करने के आदेश दिए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालवीय नगर इलाके में जगतपुरा रोड स्थित बीयर बार में लड़कियों के डांस करवाकर पैसे फेंके जा रहे है। सूचना के बाद थानाप्रभारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। बीयर बार में दूसरी फ्लोर पर आपत्तिजनक हालत में लड़कियां नृत्य कर रही थी और वहां बैठे लोग उन पर पैसे फेंकने के साथ-साथ शराब पी रहे थे। इस बार के प्रबंधन ने सेकंड फ्लोर पर जाने वाले रास्ते को लॉक कर रखा था। दबिश देकर वहां मौजूद मैनेजर सुनील कुमार, केदार प्रसाद, राजेश साबू, विजय मंगलानी, मोहसीन खान, राज भटनागर, पवन सोनी, अभिषेक शर्मा, राज हरदुवानी, विष्णु मीणा, परवीन, प्रीति, कविता, सोनिया व डिम्पल को गिरफ्तार कर लिया।
व्हाट्सअप पर होती थी बुकिंग
पुलिस की माने तो पक़ड़े गए लोगों में कई बिजनेसमैन भी है। डांस बार में बुकिंग के लिए व्हाट्सएप पर बुकिंग होती थी। किसी भी अनजान व्यक्ति को अंदर प्रवेश की इजाजत नही थी। इसके साथ ही उन लोगों को इसमें परमीशन दी जाती थी जो डांस बार में पहले से आते रहे थे और विश्वसनीय था।