19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

115 खनन माफिया को पुलिस ने दबोचा

अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस का राज्यव्यापी अभियान जारी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 02, 2022

115 खनन माफिया को पुलिस ने दबोचा

115 खनन माफिया को पुलिस ने दबोचा

पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध खनन के खिलाफ 22 जुलाई से चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पुलिस ने 31 जुलाई तक खनन माफियाओं के विरुद्ध कुल 191 प्रकरण दर्ज किए हैं। इनमें 18 संयुक्त कार्रवाई, 207 एमवी एक्ट में 6 एवं 38 पुलिस एक्ट के तहत 2 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि इस कार्रवाई में कुल 115 खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर 278 वाहन जब्त किए गए। साथ ही 12,616 टन बजरी, पत्थर और मिट्टी जब्त की गई। सोमवार को राज्य में कुल 29 मुकदमे दर्ज कर 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 317.45 टन बजरी, 38 टन पत्थर व 4 टन मिट्टी समेत कुल 42 वाहन जप्त किए गए। घुमरिया ने बताया कि खनन माफियाओं के विरुद्ध उदयपुर रेंज में 31 मुकदमें दर्ज कर 11 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। कुल 6538 टन बजरी, 18 टन पत्थर समेत 47 वाहन जिनमें 15 डंपर, 5 पोकलैंड मशीन, 3 जेसीबी, 17 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 ट्रेलर, 3 मोटरसाइकिल और 2 कंप्रेशर मशीन जब्त की गई।
एडीजी ने बताया कि जोधपुर रेंज में 11 मुकदमे दर्ज कर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 103 टन बजरी, 20 टन स्टोन समेत कुल 17 वाहन जिनमें 13 ट्रैक्टर ट्रॉली व 4 डंपर जप्त किए गए। बीकानेर रेंज में 8 मुकदमे दर्ज कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 12 टन बजरी समेत 6 वाहन जिनमें 3 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 ट्रक व एक लोडर जब्त किया गया।
जयपुर रेंज में 39 मुकदमे दर्ज कर 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 213 टन बजरी, 50 टन पत्थर, 12 टन मिट्टी समेत कुल 65 वाहन जिनमें 58 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 जेसीबी, 3 डम्पर व एक ट्रेलर जप्त किया गया।
एडीजी ने बताया कि अजमेर रेंज में 70 मुकदमे दर्ज कर 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 726.45 टन बजरी, 58 टन पत्थर समेत 73 वाहन जिनमें 56 ट्रैक्टर ट्रॉली, 4 ट्रेलर व 13 डंपर जप्त किए गए। भरतपुर रेंज में 15 मुकदमे दर्ज कर 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 2508 टन अवैध बजरी, 5 टन पत्थर समेत 20 वाहन जिनमें 4 हाइड्रा डंपर, 3 ट्रक, एक एलएनटी, 6 ट्रैक्टर ट्रॉली मय कंप्रेशन मशीन व 5 डंपर जप्त किए गए।
उन्होंने बताया कि कोटा रेंज में 18 मुकदमे दर्ज कर 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 2353 बजरी समेत कुल 47 वाहन जिनमें 11 ट्रक, 35 ट्रैक्टर ट्रॉली व एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। जयपुर आयुक्तालय में 207 एमवी एक्ट में दो डंपर व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग