
bribe
जयपुर। बूंदी जिला चिकित्सालय के एक चिकित्सक को ऑपरेशन की एवज में मेडिकल संचालक के मार्फत मरीज से घूस लेते हुए रविवार सुबह बूंदी एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने मेडिकल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से पांच हजार रुपए की दूसरी किस्त बरामद कर ली। चिकित्सक सौदा तय करने के दौरान 5 हजार रुपए पहले ले चुका था।
जानकारी के अनुसार, लाडपुर निवासी कुलदीप मीणा ने 5 जून को बूंदी एसीबी को शिकायत दी थी कि बूंदी अस्पताल में तीन जून से भर्ती मंडितिया गांव निवासी लोकेश मीणा के पैर का जल्द ऑपरेशन करने की एवज में डॉ. ओमप्रकाश धाकड़ के 20 हजार रुपए मांग
रहा है। साथ ही चिकित्सक ने देवली स्थित अपने निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन करने की बात कही। बाद में चिकित्सक बूंदी चिकित्सालय में ही ऑपरेशन करने को राजी हो गया, लेकिन 15 हजार रुपए मांगे। शिकायत के सत्यापन के दौरान चिकित्सक ने 5 हजार रुपए ले लिए।
उपअधीक्षक तरुणकांत सोमानी ने बताया कि रविवार को ऑपरेशन करने से पहले 5 हजार और ऑपरेशन के बाद 5 हजार रुपए देना तय हुआ। रविवार सुबह फरियादी द्वारा चिकित्सक के घूस की राशि गायत्री नगर में मेडिकल स्टोर संचालक रमेश तेली को देने के दौरान एसीबी ने ट्रेप कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। डॉ. धाकड़ वर्ष 2016 में देवली में भी ट्रेप हो चुका है।
Published on:
07 Jun 2020 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
