
स्मैक लेकर घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस कमिश्नरेट के जिला उत्तर की डीएसटी टीम और गलता गेट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक बेच रहे एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से स्मैक बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह स्मैक कहां से लेकर आया था और यहां किन लोगों को सप्लाई करने वाला था।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से जयपुर शहर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान नशा करने और बेचने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई और धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी (रामगंज) सुनील प्रसाद शर्मा थानाप्रभारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को 27 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरएसी कट के पास एक व्यक्ति खड़ा है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ हो सकता है। इस पर पुलिस नरे दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद सलमी दिल्ली बाईपास रोड, ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर राजस्थान का रहने वाला हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से यह से पता लगा रही है कि वह स्मैक कहां से लेकर आई थी। गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। इसके तहत लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही हैं।
Published on:
27 Dec 2022 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
