
सिगरेट, गुटखा जर्दा बेच रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद सिगरेट, गुटखा, जर्दा बेचने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से लाखों रुपए कीमत की धूम्रपान साम्रगी बरामद की हैं। उधर तूंगा थाना पुलिस ने गुटखा बीड़ी बेच रहे एक व्यक्ति को पकड़कर उसके कब्जे से धूम्रपान साम्रगी बरामद की हैं।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राहुल जैन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तम्बाकू उत्पाद, सिगरेट, गुटखा, जर्दा बेचने वाले लोगों पर पाबंदी लगा रखी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपए कीमत की सिगेरट, गुटखा, जर्दा और धूम्रपान साम्रगी बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित कुमार जैन (23) पुत्र सुगन चंद बनेठा टोंक हाल सेक्टर 17 प्रताप नगर का रहने वाला हैं।
तूंगा पुलिस ने गुटखा पान मसाला पकड़ा
उधर तूंगा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करणगढ़ तूंगा निवासी कमलेश कुमार शर्मा (35) पुत्र बनवारी लाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बीड़ी, जर्दा, गुटखा, पानमसाला और सिगरेट के पैकेट बरामद किए है। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब बीस हजार रुपए कीमत की धूम्रपान साम्रगी बरामद की हैं।
Published on:
08 May 2020 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
