
पुलिस ने पकड़ा ड्रग्स सप्लायर, दिल्ली से जुड़े तार
चंदवाजी थाना पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी के मामले में एक शातिर आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से ड्रग्स बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली से ड्रग्स लेकर जयपुर ग्रामीण में तस्करी करता था। पुलिस ने उसके पास से तस्करी के लिए काम में ली गई कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव, वृत्ताधिकारी शिव कुमार भारद्वाज और थानाधिकारी उदय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त जहूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह की कार्रवाई
तस्करी की सूचना सीआईडी सीबी जयपुर की टीम के द्वारा दी गई। इस पर पुलिस ने साइबर तकनीक का प्रयोग करते हुए चंदवाजी के पास दिल्ली जयपुर हाइवे पर मादक पदार्थ मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन ड्रग्स की तस्करी कर रहे नारायणपुरी खातीपुरा निवासी जहूर मोहम्मद को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 ग्राम मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन ड्रग्स मादक पदार्थ जब्त कर लिया। पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है।
Published on:
26 Jan 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
