
Court sentenced to life imprisonment for murdering girlfriend
जयपुर
झालावाड़ जिले के थाना रायपुर पुलिस व भवानीमंडी वृत की स्पेशल टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 05 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाईकलें व 01 ट्रैक्टर बरामद करने में सफलता हांसिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू दाँगी , सांवरलाल दाँगी , ईश्वर सिंह , गोविन्द सिंह एवं बहादुर सिंह बांसखेडी थाना पिडावा के रहने वाले है।
पकड़े गए वाहन चोरों में मुख्य वाहन चोर सांवर लाल दांगी थाना बकानी का पुलिस मित्र है जिसने अपने वाहन पर पुलिस मित्र का लोगो भी लगा रखा है। जिसका नाजायज फायदा उठाकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। अभियुक्त को पुलिस मित्र से हटाने की कार्यवाही की जा रही है। झालावाड़ पुलिस ने बताया कि हेमडा मगीसपुर के माल से नाकाबन्दी में झीकडिया से चुराया हुआ एक ट्रैक्टर बरामद किया था। ट्रैक्टर चुराने वाले दो आरोपी बबलू उर्फ रामेश्वर बैरागी निवासी हेमडा थाना सुनेल व जाकिर मेवाती निवासी आफूखेडी थाना कामखेडा फरार हो गये थे।
जिनकी तलाश जारी है। इसी दौरान टीमों ने मुखबीरी नेटवर्क के आधार पर चंवली नाका से बाईक चोर गिरोह सरगना रामबाबू व सांवरलाल दांगी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकल बरामद की गई। दोनों चोरों ने पूछताछ में करीब 01 दर्जन वाहन चुराना व पिडावा क्षेत्र के ईश्वर सिंह सौंधिया, गोविन्द सिंह व बहादुर सिंह को बेचना पाया गया। जिस पर तीनों कोे गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल 10 मोटरसाईकलें बरामद की गई। चोरी के उक्त वाहन इन्होंर थाना रायपुर के अलावा थाना क्षेत्र बकानी, सोयत, मध्यप्रदेश व अन्य जगहों से चुराना बताया है।
Published on:
28 Nov 2021 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
