
Police charged baton in srinagar
श्रीनगर के राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान (एनआईटी) में मंगलवार शाम को कॉलेज परिसर में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे विद्यार्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई और हवाई फायरिंग की। अलवर, भरतपुर, जयपुर और झंझुनूं करीब दो दर्जन छात्रों ने राजस्थान पत्रिका को फोन पर तमाम जानकारी मुहैया कराई है।
छात्रों को दौड़ा-दौडाकर पीटा गया। घटना में राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों के करीब 100 गैर कश्मीरी छात्र घायल हुए हैं। इनमें कुछ छात्र आईसीयू में भर्ती बताए गए हैं। एनआईटी में राजस्थान के करीब 500 छात्र हैं।
पुलिस की कार्रवाई से गैर कश्मीरी छात्रों ने खुद को संस्थान के हॉस्टल में बंद कर लिया है। छात्रों ने पत्रिका को फोन पर बताया कि भारत-वेस्टण्डीज क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस तीन बार छात्रावास पर तीन बार पथराव हो चुका है।
राजस्थान के विद्यार्थियों ने बताया कि पथराव पर उनकी शिकायत ना कॉलेज डायरेक्टर ने सुनी न सुरक्षा प्रभारी ने तवज्जो दी। बाद में कई छात्रों को पीटा भी गया। इसके विरोध में छात्र कॉलेज परिसर में मंगलवार को शांतिपूर्वक धरना पर बैठे थे। शाम को जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान आए और लाठी चार्ज कर दी। कई बार हवाई फायर भी किए। पुलिस ने इतनी लाठियां बरसाई कि करीब 125 से अधिक छात्र घायल हो गए।
छात्रों ने बताया कि इनमें से करीब 15 विद्यार्थी जवाहर लाल नेहरू अस्पताल रेनावरी में आईसीयू में भर्ती हैं। काफी विद्यार्थी को कॉलेज की मेडिकल यूनिट में ही हैं। बिना इंतजामों के टांके लगाए जाने की सूचना है। यही नहीं विद्यार्थियों को बराबर धमकियां भी मिल रही हैं कि उन्हें जिन्दा नहीं जाने दिया जाएगा।
संस्थान के डायरेक्टर रजत गुप्ता से दूरभाष पर कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन प्रति उत्तर नहीं मिला।
यह था विवाद
स्थानीय लोगों ने पहले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा जश्र मनाया। देश के अन्य प्रदेशों के बच्चों ने विरोध किया तो उन्हें मारा पीटा गया। हालात ये हुई थी कि अद्र्ध सैनिक बल तैनात करना पड़ा था। उस दिन के बाद से वहां तनाव है।
कहने को सोमवार को संस्थान खोल दिया गया, लेकिन गैर कश्मीरी छात्र संस्थान में निशाने पर हैं। उन्हें सोशल मीडिया और सीधे तौर पर जिंदा वापस नहीं लौटने की धमकियां मिल रही हैं। संस्थान के शिक्षक उन्हें फेल कर कैरियर खराब कर देने की धमकी दे रहे हैं।
Published on:
05 Apr 2016 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
