
जयपुर. एक महिला का अपने डॉग पॉपकॉर्न से इतना गहरा लगाव है कि उसके चोरी हो जाने पर रो-रोकर उसका बुरा हाल हो गया। डॉग की तलाश में पोस्टर छपवाए, केस दर्ज करवाया और खोजकर लाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी। हालांकि पुलिस ने डॉग को तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डॉग मिलने के बाद महिला सबसे पहले उसे लेकर मंदिर पहुंची और नजर उतारी। पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर थाना इलाके के मॉडल टाउन निवासी अनिता जोतवानी का डॉग पॉपकाॅर्न चोरी हो गया। तीन दिन पहले केयर टेकर डॉग को घुमाने ले जा रहा था। इसी दौरान कार में दो लोग आए और दुलार करने के बहाने पॉपकॉर्न को गोद में उठा लिया। इसके बाद वह उसे कार में लेकर चले गए।
बच्चा समझकर पाला
अनिता अकेली रहती हैं। उन्होंने डॉग को बच्चा समझकर पाला। तीन साल का डॉग मिक्स ब्रीड का है और उसकी कीमत बहुत कम है, लेकिन अनिता का उससे लगाव बहुत ज्यादा है।
पुलिस ने छाना चप्पा चप्पा
महिला का डॉग के प्रति गहरा लगाव देखते हुए थानाप्रभारी पूनम चौधरी ने उसकी तलाश करवाई। पुलिस टीम ने आसपास का चप्पा-चप्पा छाना। आखिरकार पुलिस ने डॉग को एक सुनसान इलाके से दस्तयाब कर लिया। इस मामले में श्याम विहार जवाहर सर्कल निवासी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया।
कानूनी प्रक्रिया के बाद मिलेगा पॉपकॉर्न
डॉग मिलने के बाद मालकिन अनिता और पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि डॉग कानूनी प्रक्रियाओं के बाद मिल सकेगा। तब तक डॉग थाने में ही पुलिस सुरक्षा में रहेगा।
रात को भी पूछती थी... क्या मिला पॉपकॉर्न
थानाप्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि अनिता पॉपकॉर्न के लिए इतनी परेशान थी की रात को एक बजे भी फोन करके पूछती थीं। बात करते ही उसके आंसू निकल आते थे। उन्होंने बताया कि डॉग को खोज लिया गया, लेकिन इनाम का पैसा नहीं चाहिए। डॉग मिलने से अनिता के चेहरे पर जो मुस्कान आ गई यही काफी है।
Published on:
27 Aug 2023 08:19 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
