18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथकड़ी में पेशी पर जाएंगे हार्डकोर अपराधी

हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले हार्डकोर अपराधियों को अब पुलिस हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेशी पर ले जाएगी। इसको लेकर पुलिस हैडक्वार्टर ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Nov 03, 2015

हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले हार्डकोर अपराधियों को अब पुलिस हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेशी पर ले जाएगी। इसको लेकर पुलिस हैडक्वार्टर ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं।


उधर संबंधित थाने की पुलिस भी अपराधियों को हथकड़ी लगाने के लिए कोर्ट से अनुमति लेने में जुट गई है। नागौर जिले के अपराधी आनंदपाल के फरार होने के मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। इसको लेकर मुख्यालय की ओर से इस तरह के आदेश निकाले गए।


कोटा ग्रामीण क्षेत्र में कुल 90 हार्डकोर अपराधी हैं। इनमें से संबंधित थानों की पुलिस ने 23 को हथकड़ी लगाकर पेश करने की अनुमति ले ली है। बाकी की संबंधित थाने की पुलिस ने न्यायालय से अनुमति मांगी है। इसी तरह से कोटा शहर में 90 हार्डकोर अपराधी हैं, इनमें से 37 की अनुमति ली जा चुकी है। शेष की अनुमति लेने का पुलिस प्रयास कर रही है।


यह फायदा होगा

ज्यादातर हार्डकोर्ड अपराधियों के खिलाफ 10 से 40 के बीच मामले दर्ज होते हैं। पेशी पर ले जाते समय उनके भागने की ज्यादा आशंका रहती है। वह खुद या दूसरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हथकड़ी लगने के बाद यह सारी आशंकाएं खत्म हो जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि कोटा शहर से ज्यादातर हार्डकोर को बूंदी, बारां व झालावाड़ में पेशी पर ले जाया जाता है। वहीं पुलिस कुछ अपराधियों को अजमेर, जयपुर या प्रदेश के अन्य इलाकों में पेशी पर ले जाती है।


ये भी पढ़ें

image
पुलिस हैडक्वार्टर ने हार्डकोर अपराधियों को हथकड़ी लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसको लेकर संबंधित थानों की पुलिस ने न्यायालय से अनुमति लेना शुरू कर दिया है।

परम ज्योति,
पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण

संबंधित खबरें