13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम आवास का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेसियों की पुलिस से भिड़ंत, बल प्रयोग कर खदेड़ा

- युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, युवा-किसान मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे कार्यकर्ता  

2 min read
Google source verification
youth_congress_1234.jpg

जयपुर। किसानों और युवाओं के मु्द्दे पर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और वॉटर कैनन से पानी की बौछार कर खदेड़ा। इसमें कई कार्यकर्ताओं के चोटें भी आईं। बाद में पुलिस ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, विधायक मनीष यादव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। बाद में सभी को विद्याधर नगर थाने ले जाकर छोड़ दिया गया। प्रदर्शन करीब आधे घंटे चला।

पुलिस ने बनाया त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरा, पहला तोड़ा
युवा कांग्रेसी शहीद स्मारक पर सुबह करीब 9 बजे से एकत्रित होना शुरू हुए थे। यहां सभा कर दोपहर डेढ़ बजे ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री के अस्थाई आवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए शहीद स्मारक से लेकर पुलिस कमिश्नरेट चौराहे तक बैरिकेडिंग कर त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरा बना रखा था। वे शहीद स्मारक के पास बने पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। लेकिन पुलिस कमिश्नरेट के बाहर दूसरे सुरक्षा घेरे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरे को लांघने का प्रयास करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई। इससे भी युवा कांग्रेसी नहीं रूके तो हल्का बल प्रयोग कर उन्हें रोका। लाठी लगने से कई कांग्रेसी घायल भी हो गए। इस बीच पुलिसकर्मियों से भी धक्का मुक्की हुई। करीब आधे घंटे चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने श्रीनिवास बीवी, अभिमन्यु पूनिया और विधायक मनीष यादव सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में विद्याधर नगर पुलिस थाने लेकर चले गए।

लाठीचार्ज कर युवाओं की आवाज दबा रहेः श्रीनिवास
हिरासत में लिए जाने के दौरान श्रीनिवास ने कहा कि ये सरकार पुलिस बल प्रयोग करवाकर युवाओं की आवाज दबाना चाहती है। मोदी सरकार ने मोदी गारंटी, अच्छे दिन, 15 लाख रुपए का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। जब युवा इसकी मांग कर रहे हैं तो उन पर लाठीचार्ज करवाया जा रहा है।

वीडियो देखेंः- Top Headlines: देखिए इस घंटे की बड़ी खबरें | Farmers Protest | Top News #Headlines #shorts